24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

मुंबई में भारी बारिश, मध्य रेलवे की हार्बर लाइन प्रभावित, कई सड़कों पर जलभराव

Newsमुंबई में भारी बारिश, मध्य रेलवे की हार्बर लाइन प्रभावित, कई सड़कों पर जलभराव

( तस्वीर सहित )

मुंबई, 25 मई (भाषा) मुंबई में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर वडाला रोड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सुबह 10 बजकर 25 मिनट से स्थगित कर दी गईं, जबकि महानगर के कई इलाकों में जलभराव की खबर है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, द्वीपीय शहर में सबसे अधिक वर्षा नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन इलाके में दर्ज की गई। यहां 104 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद 86 मिलीमीटर बारिश के साथ ए वार्ड ऑफिस दूसरे स्थान पर रहा जबकि कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिलीमीटर और नगर मुख्यालय में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद स्टेशन पर पटरियों पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि मुख्य लाइन के धीमी गति वाले गलियारे पर सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं, हालांकि तेज गति वाले गलियारे पर ट्रेन को सिग्नल और पटरियां बदलने में कुछ दिक्कतें आईं।

उन्होंने बताया, ‘‘सीएसएमटी पटरियों पर भी भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिससे अप थ्रू लाइनें और साइडिंग 308, 331, 347 और 231 प्रभावित हुई हैं। प्लेटफार्म पांच, छह, सात और 10 से 18 पर ट्रेन का आवागमन बाधित हुआ है।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच मुंबई के कई इलाकों में कुछ घंटों तक भारी बारिश हुई।

भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में विभिन्न ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई।

See also  खबर न्यायालय बिहार मतदाता सूची नौ

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि उसकी पटरियों पर पानी जमा नहीं हुआ है और ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा हैं। हालांकि, यात्रियों ने देरी की शिकायत की।

किंग्स सर्किल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

परेल में राजकीय केईएम अस्पताल क्षेत्र में भी जलजमाव हो गया।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि द्वीपीय शहर में चार स्थानों पर जलभराव के कारण कई मार्गों की बसों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा।

सुबह 10 बजे के आसपास बारिश में कमी आई, लेकिन आसमान बादलों से भरा रहा।

इससे पहले दिन में आईएमडी ने चेतावनी जारी की थी, जिसमें मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई गई थी।

पूर्वानुमान में कहा गया है, ‘‘आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है, इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी। शहर और उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।’’

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अगले 24 घंटों के दौरान महानगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

बीएमसी ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 24 मिनट पर 4.75 मीटर ऊंची लहरें और फिर रात 11 बजकर नौ मिनट पर 4.17 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है जबकि शाम पांच बजकर 18 मिनट पर 1.63 मीटर और मंगलवार सुबह पांच बजकर 21 मिनट पर 0.04 मीटर नीची लहरें दर्ज किए जाने की संभावना है।

See also  दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की उड़ान तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles