24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मुसेत्ती, सबालेंका और शेल्टन फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

Newsमुसेत्ती, सबालेंका और शेल्टन फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

पेरिस, 26 मई (एपी) अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन ने लोरेंजो सोनेगो को सीधे सेटों में 6-4, 4-6, 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

शेल्टन ने आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में भी सोनेगो को हराया था।

इससे पहले आठवीं वरीयता प्राप्त मुसेत्ती ने जर्मनी के क्वालीफायर यानिक हांफमैन को 7 . 5, 6 . 2, 6 . 0 से हराया । वहीं एरिना सबालेंका ने कामिला राखिमोवा को 6 . 1, 6 . 0 से शिकस्त दी । ओलंपिक चैम्पियन चीन की झेंग किंवेन ने फ्रेंच ओपन 2021 उपविजेता अनास्तासिया पी को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी ।

पिछले साल की उपविजेता इटली की चौथी वरीयता प्राप्त जैसमीन पाओलिनी ने युआन यूइ को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 3 से हराया ।

अमेरिका के टॉमी पॉल ने डेनमार्क के एल्मेर मोलेर को 6 . 7, 6 . 2, 6 . 3 , 6 . 1 से हराया । वहीं उनके हमवतन फ्रांसिस टियाफो ने रोमन साफिउलिन को 6 . 4, 7 . 5, 6 . 4 से मात दी ।

रोलां गैरो पर मिट्टी के रंग की लाल जर्सी पहने दर्शक बड़ी तादाद में पहुंचे थे । मैच देखने के लिये नहीं बल्कि ‘लाल बजरी के बादशाह’ को विदाई देने के लिये ।

हाल ही में टेनिस से संन्यास लेने वाले 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल को यहां विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । नडाल ने 14 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है । उनके प्रतिद्वंद्वी और टेनिस के ‘फैब फोर ’ में शामिल नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और एंडी मर्रे भी इस मौके पर उपस्थित थे ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द

See also  थाडोउ और मेइती संगठनों ने शांति पर चर्चा के लिए की बैठक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles