28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

एएम ग्रीन ने हरित ईंधन गलियारा बनाने के लिए रॉटरडैम बंदरगाह के साथ साझेदारी की

Newsएएम ग्रीन ने हरित ईंधन गलियारा बनाने के लिए रॉटरडैम बंदरगाह के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) एएम ग्रीन ने भारत और उत्तर-पश्चिमी यूरोप के बीच हरित ईंधन आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए पोर्ट ऑफ रॉटरडैम अथॉरिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एएम ग्रीन ग्रीनको के संस्थापकों द्वारा समर्थित है।

यह साझेदारी एक अरब अमेरिकी डॉलर तक के 10 लाख टन हरित ईंधन के वार्षिक व्यापार को सक्षम करेगी। यह परियोजना भारत के उभरते हरित हाइड्रोजन क्लस्टर को यूरोप के सबसे बड़े ऊर्जा बंदरगाह रॉटरडैम से जोड़ेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने ‘‘रॉटरडैम के जरिये भारत और उत्तर-पश्चिमी यूरोप के बीच एक हरित ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

यह साझेदारी हाइड्रोजन आधारित ईंधन और उत्पादों के सुरक्षित वितरण के लिए रणनीतिक बंदरगाह बुनियादी ढांचे के विकास का संयुक्त रूप से समर्थन करेगी। साथ ही यह भारत के शुद्ध शून्य औद्योगिक समूहों को यूरोप से जोड़ेगी, जिससे सालाना 10 लाख टन तक का निर्यात संभव होगा।

एएम ग्रीन और ग्रीनको समूह के संस्थापक अनिल चालमालासेट्टी ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हरित ईंधन में हमारी महत्वाकांक्षी वैश्विक वृद्धि रणनीति का हिस्सा है, जिसमें सालाना 50 लाख टन हरित अमोनिया और सालाना 10 लाख टन एसएएफ शामिल है। यह सहयोग वैश्विक कार्बन मुक्त ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह भारत से यूरोप तक हरित ईंधन की निर्बाध आवाजाही को सक्षम करेगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

See also  Industrial & warehousing demand at all-time high; Delhi-NCR, Chennai, Mumbai & Bengaluru saw at least 2 mn sq ft of space uptake in H1 2025: Colliers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles