25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

असम के मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की

Newsअसम के मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की

गुवाहाटी, 26 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में रक्षा गलियारा स्थापित करने के मुद्दे पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी मुलाकात की और पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई संपर्क और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज नयी दिल्ली में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने असम में रक्षा गलियारा स्थापित करने के बारे में बात की। इससे कई उद्देश्य पूरे होंगे – पूर्वी सीमांत क्षेत्र में हमारे सशस्त्र बलों की जरूरतें पूरी होंगी, माननीय प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण को बल मिलेगा और पूर्वोत्तर में नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे।”

शर्मा ने इससे पहले दिन में नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि सिलचर के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का काम इस साल शुरू हो जाएगा और महत्वपूर्ण रूपसी हवाई अड्डे का भी विस्तार किया जाएगा।

नायडू ने शर्मा को यह भी बताया कि जोरहाट, डिब्रूगढ़ और सिलचर हवाई अड्डों को जल्द ही नयी उड़ान सेवाओं के माध्यम से अन्य भारतीय शहरों से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू जी के साथ एक सार्थक बैठक हुई। हमने पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर विस्तृत बातचीत की।”

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

See also  मणिपुर: अदालत का एनआईए को जिरीबाम हत्याकांड पर विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles