26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

टाटा मोटर्स ने 2024-25 में वैश्विक स्तर पर कुल 38,892 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया

Newsटाटा मोटर्स ने 2024-25 में वैश्विक स्तर पर कुल 38,892 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष में वैश्विक स्तर पर कर एवं अन्य अंशदान के रूप में 38,892 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में किए गए 39,344 करोड़ रुपये भुगतान की तुलना में एक प्रतिशत कम है।

कंपनी की तरफ से जारी पहली कर पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कॉरपोरेट आयकर, अधिभार और उपकर सहित प्रत्यक्ष अंशदान वित्त वर्ष 2024-25 में 25,766 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 29,199 करोड़ रुपये था।

वहीं कर्मचारी/पेरोल करों से एकत्र किए गए करों सहित अप्रत्यक्ष योगदान वित्त वर्ष 2024-25 में 12,189 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 9,284 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत अधिक है।

इसके साथ भविष्य निधि और कर्मचारी पेंशन योजना के प्रावधानों सहित अन्य योगदान पिछले वित्त वर्ष में 937 करोड़ रुपये रहा जो 2023-24 में 861 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 28,149 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में यह 31,807 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 में इसका कुल राजस्व 4,39,695 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4,34,016 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

See also  Ripple’s (XRP) Crypto Dominance Fading Fast as Sui (SUI) and Little Pepe (LILPEPE) Eye Top Rankings

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles