28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

भारत का पीसी बाजार मार्च तिमाही में 8.1 प्रतिशत बढ़कर 33 लाख इकाई पर, एचपी सबसे आगे

Newsभारत का पीसी बाजार मार्च तिमाही में 8.1 प्रतिशत बढ़कर 33 लाख इकाई पर, एचपी सबसे आगे

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) बाजार अनुसंधान फर्म आईडीसी ने सोमवार को कहा कि भारत का पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार मार्च, 2025 की तिमाही में 8.1 प्रतिशत बढ़कर 33 लाख इकाई पर पहुंच गया।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की वैश्विक तिमाही पर्सनल कंप्यूटिंग उपकरण निगरानी रिपोर्ट के अनुसार, एचपी 29.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी है।

दूसरी ओर लेनोवो ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच सालाना आधार पर सबसे अधिक 34.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 2025 की पहली तिमाही में इसकी बाजार हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत रही।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान सालाना आधार पर डेल पीसी की आपूर्ति में 3.4 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी 15.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पीसी खंड में तीसरे स्थान पर रही।

एसर की बिक्री में सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इसकी बाजार हिस्सेदारी 15.4 प्रतिशत पर यथावत रही।

आईडीसी के मुताबिक, भारतीय बाजार में आसुस पीसी की बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़ी और बाजार हिस्सेदारी मामूली रूप से बढ़कर छह प्रतिशत हो गई।

आईडीसी भारत और दक्षिण एशिया के शोध प्रबंधक भरत शेनॉय ने कहा, ‘‘पीसी विक्रेता नए ब्रांड स्टोर के साथ अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को मजबूत करके और ऑनलाइन आकर्षक छूट तथा कैशबैक देकर पूरे भारत में ग्राहकों के लिए अधिक पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

See also  Puneet Gupta Steps Down as CEO After Clensta's Acquisition

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles