स्लोवेनिया : प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद पर भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर प्रकाश डाला

0
33

ल्युब्ल्याना (स्लोवेनिया), 26 मई (भाषा) द्रमुक सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्लोवेनिया के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और सीमा पार आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति पर जोर दिया।

रविवार को स्लोवेनिया पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की मध्य यूरोपीय देश द्वारा ‘‘स्पष्ट निंदा’’ और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को दिए गए समर्थन की भी सराहना की।

प्रतिनिधिमंडल ने स्लोवेनिया के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रीय समन्वयक वोज्को वोल्क से मुलाकात की।

यहां भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नेशनल असेंबली की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष प्रेड्रैग बेकोविक और भारत-स्लोवेनिया संसदीय मैत्री समूह के मिरोस्लाव ग्रेगोरिक के साथ बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति और इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आम सहमति पर भारत की मजबूत प्रतिबद्धता व्यक्त की।

पोस्ट में कहा गया कि स्लोवेनियाई पक्ष ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘‘एक ऐसी बुराई है जिसे किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

See also  Bisleri International Signs Letter of Association with Indian Army's Manekshaw Centre under its 'Bottles For Change' Program

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here