26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

केरल में नीलांबुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा

Newsकेरल में नीलांबुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा

मलप्पुरम (केरल), 26 मई (भाषा) कांग्रेस ने केरल में नीलांबुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी नीत यूडीएफ के उम्मीदवार के रूप में आर्यदान शौकत को सोमवार को अपना उम्मीदवार बनाया।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए शौकत की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

शौकत कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री आर्यदान मोहम्मद के बेटे हैं।

कांग्रेस द्वारा शौकत की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता वी डी सतीशन ने कहा कि इस सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए केरल प्रदेश कांग्रेस ने सिर्फ उनका ही नाम प्रस्तावित किया था।

सतीशन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यूडीएफ उम्मीदवार शौकत भारी मतों से सीट जीतेंगे।’

पार्टी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शौकत ने कहा कि उन्हें कांग्रेस और संयुक्त प्रजातांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के कार्यकर्ताओं के समर्थन से चुनाव लड़ने का अवसर मिला।

यह सीट मौजूदा विधायक पी.वी अनवर के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के कारण इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है।

अनवर 2016 और 2021 में वाम उम्मीदवार के रूप में इस सीट से जीते थे। बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। नीलांबुर में उपचुनाव 19 जून को होगा और नतीजा 23 जून को आएगा।

भाषा नोमान अविनाश

See also  खबर ऑपरेशन सिंदूर राजनाथ सात लोस

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles