26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

संवेदनशीलता और शीघ्रता से करें जन समस्याओं का समाधान : योगी आदित्यनाथ

Newsसंवेदनशीलता और शीघ्रता से करें जन समस्याओं का समाधान : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर (उप्र), 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जन समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और शीघ्रता से करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार की सुबह जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और शीघ्रता से किया जाए तथा इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 250 लोगों से मुलाकात की। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए संकल्पित है।

बयान के अनुसार, कन्नौज जिले के दिव्यांग पुजारी गोपालदास ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने कन्नौज में बजरंग बली के मंदिर निर्माण में आ रहे व्यवधान के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि जांच कराकर न्यायपूर्ण कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

See also  Reclaiming Water, Restoring Hope for Kolar: The Art of Living & Ashirvad

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles