28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मिजोरम में एमएनएफ की सत्ता में वापसी की कोई संभावना नहीं: जेडपीएम

Newsमिजोरम में एमएनएफ की सत्ता में वापसी की कोई संभावना नहीं: जेडपीएम

आइजोल, 27 मई (भाषा) मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी ‘जोरम पीपुल्स मूवमेंट’ (जेडपीएम) ने मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल ‘मिजो नेशनल फ्रंट’ (एमएनएफ) पर हमला करते हुए दावा किया कि राज्य में उसके सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है।

जेडपीएम प्रवक्ता के. लालतुआंगकिमा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एमएनएफ का ‘‘राजनीति से सफाया हो जाएगा।’’

लालतुआंगकिमा ने कहा, ‘‘ एमएनएफ तेजी से कमजोर हो रही है। इसमें जेडपीएम को सत्ता से हटाने की ताकत नहीं है। यह अगले विधानसभा चुनावों में सहयोगियों की तलाश करेगी लेकिन इसके सहयोगी इसे निगल जाएंगे।’’

लालतुआंगकिमा ने दावा किया कि अब जेडपीएम की प्रतिद्वंद्वी गैर-क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा हैं।

उन्होंने दावा किया कि अगर किसी क्षेत्रीय दल को जेडपीएम का स्थान लेना है तो मिजोरम में एक करिश्माई नेता के नेतृत्व में किसी नयी पार्टी का गठन करना होगा, लेकिन ऐसा परिणाम हासिल करने में कम से कम 20 साल लगेंगे।

जेडपीएम ने इस पूर्वोत्तर राज्य में 2023 के विधानसभा चुनाव में एमएनएफ को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

See also  अमेरिका में भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में प्रवासियों की भूमिका की सराहना की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles