26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

असम सरकार ने पहलगाम हमले में महाराष्ट्र के तीन पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता दी

Newsअसम सरकार ने पहलगाम हमले में महाराष्ट्र के तीन पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता दी

गुवाहाटी, 26 मई (भाषा) असम सरकार ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के तीन पीड़ितों के परिजनों को वित्तीय सहायता सौंपी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें वित्तीय सहायता दी।

इसमें कहा गया है कि पटवारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों दिवंगत हेमंत सुहास जोशी, डोंबिवली पश्चिम के संजय लेले और पनवेल के दिलीप जयराम देसले के परिवारों से मुलाकात की और असम के लोगों की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी।

राज्य सरकार 22 अप्रैल के हमले के सभी 26 पीड़ितों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह सहायता प्रदान कर रही है।

असम के कैबिनेट मंत्री शुक्रवार से ही देश भर में पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

See also  केसीआर कालेश्वरम परियोजना में 'अनियमितताओं' की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles