भारत-पाक संघर्ष के कारण मैंने शादी को गुप्त रखा : खान सर

0
74

पटना, 27 मई (भाषा) इंटरनेट सनसनी और यूट्यूब पर अपनी कक्षाओं के जरिये तारीफ बटोरने वाले ‘खान सर’ ने दावा किया है कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी शादी को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण गुप्त रखा।

उन्होंने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट करके अपनी शादी को लेकर यह दावा किया।

पटना के इस शिक्षक पर आरोप है कि कुछ साल पहले ‘अग्निवीर योजना’ के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों द्वारा किए गए आंदोलन के पीछे उनका हाथ था।

वीडियो क्लिप में खान सर को अपनी कक्षा के छात्रों से कहते हुए देखा जा सकता है, ‘‘मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई, जब सैन्य संघर्ष चल रहा था, तब मैंने शादी कर ली।’’ वीडियो में इस खबर पर छात्रों को खुशी मानते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि खान सर को उन्हें शांत करने में काफी मुश्किल हो रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में मैं शादी टालकर सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले सैनिकों की मदद करना चाहता था। लेकिन मेरे माता-पिता ने सब कुछ पहले से तय कर रखा था और वे परेशान थे।’’

मशहूर यूट्यूबर ने कहा, ‘‘आखिरकार, मैंने बात मान ली। मैंने पाकिस्तानियों को उनके अचानक हमले के लिए कोसा और शादी करने के लिए राजी हो गया, लेकिन इस शर्त पर कि किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा तर्क यह था कि मैं खुद के इस मुकाम का श्रेय अपने विद्यार्थियों को देता हूं। और अगर कोई समारोह आयोजित किया जाना है, तो उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। अब जब संघर्ष खत्म हो गया है, तो मैं आप सभी को दावत देने का वादा करता हूं।’’

See also  AGMS 2025 & AGMA 2025 Conclude with Global Voices and Vision for a Sustainable Maritime Future

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here