27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मिर्जापुर में शादी समारोह में दो रिश्तेदारों के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत

Newsमिर्जापुर में शादी समारोह में दो रिश्तेदारों के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत

मिर्जापुर (उप्र) 28 मई (भाषा) मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह में दो रिश्तेदारों के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विवाद करने वाले दोनों व्यक्ति रिश्ते में साढू लगते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ पी सिंह ने बताया कि थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोनौरा में मंगलवार की रात एक शादी समारोह में दो रिश्तेदारों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इस घटना में एक की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहां निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा (44) और ग्राम हाटा के कृष्णकांत विश्वकर्मा (40) शादी समारोह में प्रयागराज आये हुए थे।

एएसपी ने कहा कि छोटे साढ़ू कृष्णकांत ने अपने बड़े साढ़ू जितेन्द्र के साथ मारपीट की, जिससे बड़े साढ़ू जितेन्द्र को गंभीर चोटे आयी। घायल अवस्था में जितेंद्र को परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) गौपुरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना जिगना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लिया।

एएसपी ने बताया कि मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा

See also  मुर्मू झारखंड में आईएसएम-धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles