25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

प्रधानमंत्री मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Newsप्रधानमंत्री मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

गंगटोक, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 29 मई को गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित सिक्किम की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि उप सचिव और अवर सचिव (एवं उनके समकक्ष) से ​​लेकर गंगटोक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को औपचारिक निमंत्रण दिया गया है।

विभागाध्यक्षों और सचिवों को भी अपने-अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजे ‘सिक्किम ऐट 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। परियोजनाओं में नामची जिले में 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला एक नया 500 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग के सांगाचोलिंग में यात्री रोपवे, गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा आदि शामिल हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री राज्य के 50 साल पूरे होने के अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।’’

अधिकारियों ने कहा कि सिक्किम सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए राज्य की राजधानी और उसके आसपास व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

भाषा सुरभि नरेश

See also  विभिन्न दलों के नेताओं ने उत्तरकाशी में आयी विनाशकारी बाढ़ को लेकर दुख व्यक्त किया

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles