28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

खुलकर नाचो पर मेट्रो में नहीं: डीएमआरसी ने रील बनाने वाले यात्रियों से कहा

Newsखुलकर नाचो पर मेट्रो में नहीं: डीएमआरसी ने रील बनाने वाले यात्रियों से कहा

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों को मेट्रो में यात्रा के दौरान रील नहीं बनाने को कहा है।

डीएमआरसी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मेट्रो यात्रा के लिए है ‘ट्रेंड’ के लिए नहीं। इसलिए अगली बार हम रील न बनाएं और न ही उन्हें प्रोत्साहित करें क्योंकि एक सहज और सुरक्षित यात्रा कुछ सेकंड की प्रसिद्धि से अधिक मायने रखती है।’’

डीएमआरसी ने इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी साझा किया जिस पर लिखा था ‘नो रील्स ऑन द व्हील्स’।

एक पोस्टर में मेट्रो स्टेशन पर गिटार बजाते हुए एक व्यक्ति का चित्र है जिसके साथ ‘कैप्शन’ लिखा है, ‘आपका प्रदर्शन मेट्रो से भी बड़े मंच का हकदार है।’

एक अन्य पोस्टर में एक लड़की नृत्य करते दिखाई दे रही है, जिसके साथ संदेश लिखा है, ‘‘खुलकर नाचो, लेकिन मेट्रो में नहीं।’’

डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन पर पोस्टर भी लगाए हैं जिनमें यात्रियों को रील बनाने और दूसरों को असुविधा पहुंचाने से मना किया गया है।

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय रील बनाने के खिलाफ कई बार चेतावनी दी है।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

पवनेश

See also  आयुष म्हात्रे अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles