25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में सुख सम्मान निधि योजना शुरू की, कुल्लू में 2000 से अधिक महिलाएं लाभान्वित

Newsसुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में सुख सम्मान निधि योजना शुरू की, कुल्लू में 2000 से अधिक महिलाएं लाभान्वित

शिमला, 28 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कुल्लू जिले के बंजार विकास प्रखंड की 2,238 पात्र महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू की।

इस योजना के तहत, सुक्खू ने अप्रैल से जून, 2025 तक की अवधि के लिए प्रत्येक लाभार्थी के बचत खाते में 4,500 रुपये डाले। वितरित की गई कुल राशि 1,00,71,000 रुपये थी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्प है कि राज्य की संपत्ति से सभी वंचित वर्ग लाभान्वित हों।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू कामकाजी महिलाओं और विधवाओं की बेटियों को भी इस योजना के तहत लाया जाएगा।

पंद्रह सौ रुपये की योजना के बारे में भाजपा नेताओं के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और सरकारी धन की बचत की है, जिससे सरकार चरणबद्ध तरीके से सहायता प्रदान करने में सक्षम हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंजार क्षेत्र की 2238 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है और आने वाले दिनों में सभी पात्र महिलाओं को यह राशि मिलेगी।

उन्होंने ‘बेटी है अनमोल योजना’, ‘शगुन योजना’, ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’, ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना’ समेत विभिन्न योजनाओं के तहत बंजार के 37 लाभार्थियों को 5.87 लाख रुपये भी वितरित किए।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

See also  अहमदाबाद में महिला ने नाबालिग बेटे के सामने कांस्टेबल पति की हत्या की, फिर खुदकुशी कर ली

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles