27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नायडू ने बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

Newsनायडू ने बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

अमरावती, 28 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने दक्षिण भारत के राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 67 पर 109 किलोमीटर से अधिक लंबे 4-लेन वाले बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर लगभग 3,653 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 4-लेन बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर को मंजूरी देना हमारे राज्य के विकास में एक बड़ा कदम है।’ उन्होंने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के तेजी से विकास में केंद्र के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ 4-लेन बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर के निर्माण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह आंध्र प्रदेश की विकास यात्रा को लाभान्वित करेगा और राज्य के युवाओं के लिए कई अवसर पैदा करेगा।’’

भाषा

नोमान वैभव

वैभव

See also  कैट, मेटा ने 25,000 महिला कारोबारियों को डिजिटल प्रशिक्षण के लिए हाथ मिलाया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles