पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में हमले में चार सैनिकों की मौत

0
30

पेशावर, 29 मई (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हमले में सेना के एक अधिकारी समेत चार सैनिकों की मौत हो गई। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान जिले के शवाल क्षेत्र में हुई जो अफगानिस्तान की सीमा के पास है। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर गोलीबारी की।

सूत्रों के अनुसार, हमले में लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी समेत चार सैनिक मारे गए।

सेना के मीडिया प्रकोष्ठ ‘इंटर-सेवा जनसंपर्क’ (आइएलपीआर) ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार, प्रांत के मूसाखेल जिले में एक खुफिया कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए।

रारा शम इलाके में एक राजमार्ग पर ‘इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) लगाने की कोशिश के दौरान ये आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकवादी यात्री बसों पर हमले और अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

See also  मिशन कर्मयोगी ; क्षमता विकास आयोग और छत्तीसगढ़ शासन के बीच हुआ एमओयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here