27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

झारखंड में बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

Newsझारखंड में बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

मेदिनीनगर (झारखंड), 29 मई (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में शादी समारोह के लिए लोगों को लेकर तेज गति से जा रही एक बस के ट्रक से टकरा कर पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुरा मोड़ के पास बेदनी-पदमा रोड पर हुआ।

उन्होंने कहा, ‘टक्कर के बाद बस पलट गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

लेस्लीगंज के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि मृतकों की पहचान चुंका गांव के निवासी चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह और विक्की कुमार सिंह के रूप में की गई है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

See also  सरकार और न्यायिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे: आरसीबी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles