28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मीठी नदी घोटाला मामले में आदित्य ठाकरे की भूमिका की भी जांच हो : निरुपम

Newsमीठी नदी घोटाला मामले में आदित्य ठाकरे की भूमिका की भी जांच हो : निरुपम

मुंबई, 29 मई (भाषा) शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में मीठी नदी की सफाई में कथित अनियमितताओं के मामले से प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे को जोड़ने की कोशिश की और कहा कि उनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।

निरुपम ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2005 से 2022 तक बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पर अविभाजित शिवसेना का शासन था।

पूर्व सांसद ने आरोप लगाया, “मुंबई में हर कोई जानता है कि उस अवधि के दौरान ‘मातोश्री’ (बांद्रा में ठाकरे का निजी निवास) की मंजूरी के बिना कोई भी अनुबंध नहीं दिया जा सकता था। इस दौरान मीठी नदी की सफाई के काम के लिए कुल 18 ठेकेदारों को नियुक्त किया गया था।”

निरुपम ने 65 करोड़ रुपये के मीठी सफाई कथित घोटाले का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा, “चूंकि (अभिनेता) डिनो मोरिया से (घोटाले में) पूछताछ की गई है और चूंकि सब जानते हैं कि वह आदित्य ठाकरे के करीबी हैं, इसलिए ठाकरे की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।”

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित घोटाले में गिरफ्तार एक बिचौलिए के साथ कथित संबंधों को लेकर बुधवार को मोरिया और उनके भाई से पिछले तीन दिन में दूसरी बार पूछताछ की।

आरोप है कि नदी से गाद निकालने के लिए विशेष उपकरण किराए पर लेने के लिए निविदाओं में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हेरफेर किया गया।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

See also  पाकिस्तान में पोलियो के तीन और मामले सामने आए

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles