23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राजनीतिक, कूटनीतिक विफलता छिपाने के लिए सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है सरकार: कांग्रेस

Newsराजनीतिक, कूटनीतिक विफलता छिपाने के लिए सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपनी राजनीतिक और कूटनीति विफलता छिपाने के लिए सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है।

पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक ने कुछ खबरों का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि भाजपा के लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में घर-घर सिंदूर बांटने वाले हैं।

रागिनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद शर्म की बात है कि अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक विफलता को छिपाने के लिए मोदी सरकार मांग के सिंदूर को ढाल बनाना चाहती है। सेना के पराक्रम और बहादुरी का श्रेय बटोरने के लिए मोदी सरकार और कितना नीचे गिरेगी?’’

उन्होंने दावा किया कि जब देश के हर जिले, हर नुक्कड़ पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर और सेना की वर्दी में स्वांग रचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन नहीं भरा, तो अब भाजपा ने घोषणा की है वह घर-घर जाकर सिंदूर बांटेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंदूर पर सियासत का इससे घटिया उदाहरण देखने को नहीं मिल सकता।

उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच भाजपा-आरएसएस के लोग सिंदूर बांटेंगे, क्योंकि जिन आतंकियों ने महिलाओं का सुहाग उजाड़ा, वो तो अब तक मौत के घाट उतारे नहीं गए?

रागिनी ने कहा, ‘‘मैं देश की महिलाओं से कहना चाहती हूं, जब भी भाजपा-आरएसएस के लोग सिंदूर लेकर आएं, तो उनसे पूछना कि किसकी चूक से पहलगाम में इतनी महिलाओं की मांग सूनी हुई, इस चूक का जिम्मेदार कौन है, उसका इस्तीफा क्यों नहीं हुआ?’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचना या चेतावनी देने के बाद हमें जो नुकसान हुआ, उसका जिम्म्मेदार कौन है और इस्तीफा कब लिया जाएगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में सिंदूर का सौदा क्यों किया गया?

See also  ओडिशा: चालक संघ ने ‘काम बंद’ आंदोलन वापस लिया

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles