27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

अहिल्याबाई की अखिल भारतीय दृष्टिकोण ने उन्हें लोगों का आदर्श बना दिया : मुख्यमंत्री योगी

Newsअहिल्याबाई की अखिल भारतीय दृष्टिकोण ने उन्हें लोगों का आदर्श बना दिया : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई के अखिल भारतीय दृष्टिकोण ने उन्हें देश भर में सुशासन, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक आदर्श बना दिया।

योगी लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जयंती के मौके पर ‘स्मृति अभियान’ 2025 के तहत आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई के अखिल भारतीय दृष्टिकोण ने उन्हें देशभर में सुशासन, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक आदर्श बना दिया। उनका कालखंड भारतीय नारी शक्ति, सामाजिक न्याय और लोककल्याण की जीती-जागती मिसाल है।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व और कृतित्व को भारतीय समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी पूरे प्रदेश को लोकमाता के विराट योगदान से परिचित कराएगी और साथ ही सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता व लोककल्याण के लिए किए गए उनके अद्वितीय कार्यों से प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर देगी।

एक बयान के मुताबिक, इस अभियान के तहत 21 से 31 मई तक गोष्ठियों, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनी, नाट्य श्रृंखलाओं, लोकगीत कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लोकमाता अहिल्याबाई के कालखंड को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा लेकिन उनके आदर्शों का जीवंत दर्शन पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी की कार्यपद्धति के माध्यम से हमें हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

भाषा आनन्द जितेंद्र

See also  Blue Tokai Launches 'Origins', a Space Celebrating Craft and its Roots

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles