26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

महाराष्ट्र : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एटीएस ने ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Newsमहाराष्ट्र : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एटीएस ने ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

मुंबई, 29 मई (भाषा)महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुंबई स्थित एक अहम संगठन के लिए काम करता था और उसे एक पाकिस्तानी एजेंट ने ‘हनीट्रैप’ में फंसाया था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने महिला बनकर फेसबुक पर आरोपी के साथ दोस्ती की थी।

अधिकारी ने हालांकि, आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक व्हाट्सऐप के जरिये ‘पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव’ के साथ एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की थी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की ठाणे इकाई ने दो अन्य लोगों के साथ उक्त आरोपी को हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ के बाद उस व्यक्ति को सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जो जासूसी से संबंधित है) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गए अन्य दो लोगों को छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

See also  केंद्रीय मंत्री नड्डा ने छात्रों से मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का किया आग्रह

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles