28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दक्षिण दिल्ली में तीन आवासीय परियोजनाओं में 180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे गोल्डन ग्रोथ फंड, ग्रोवी

Newsदक्षिण दिल्ली में तीन आवासीय परियोजनाओं में 180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे गोल्डन ग्रोथ फंड, ग्रोवी

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) गोल्डन ग्रोथ फंड (जीजीएफ) और रियल एस्टेट कंपनी ग्रोवी इंडिया दक्षिण दिल्ली में तीन आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए 180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

जीजीएफ एक श्रेणी दो रियल एस्टेट-केंद्रित वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) है, जो दक्षिण दिल्ली की परियोजनाओं में निवेश करता है।

कंपनी के बयान के अनुसार, ‘‘ यह निवेश आनंद निकेतन और नीति बाग में किया गया है। तीसरी परियोजना के दक्षिण दिल्ली में श्रेणी ‘ए’ कॉलोनी में अगले चार महीने में शुरू होने की उम्मीद है।’’

तीनों परियोजनाओं का कुल क्षेत्रफल करीब 70,000 वर्ग फुट है। आनंद निकेतन में परियोजना का निर्माण जनवरी, 2025 में शुरू हो गया है, जबकि नीति बाग में अगले महीने से निर्माण शुरू होगा।

इन तीनों परियोजनाओं की बिक्री क्षमता लगभग 240 करोड़ रुपये है।

गोल्डन ग्रोथ फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुर जालान ने कहा, ‘‘ दक्षिण दिल्ली में ये निवेश न केवल उच्च गुणवत्ता वाली परियोजनाओं को विकसित करने और वितरित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बल्कि ये हमारे निवेशकों के लिए सुरक्षित एवं स्थिर 20 प्रतिशत + आईआरआर सुनिश्चित करते हैं।’’

दक्षिण दिल्ली में करीब 18,500 निजी स्वामित्व वाले आवासीय भूखंड हैं, जिन्हें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा ए, बी, सी और अन्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। इनका वर्तमान बाजार मूल्य 5.65 लाख करोड़ रुपये है, जो परियोजना विकास के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है।

श्रेणी ‘ए’ कॉलोनी में भूखंडों की औसत कीमत सात से 15 लाख रुपये प्रति वर्ग गज है, जबकि श्रेणी ‘बी’ कॉलोनी में औसत कीमत छह से 12 लाख रुपये प्रति वर्ग गज है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles