26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

स्कोडा ट्यूब्स के आईपीओ को दूसरे दिन 8.11 गुना अभिदान मिला

Newsस्कोडा ट्यूब्स के आईपीओ को दूसरे दिन 8.11 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप विनिर्माता स्कोडा ट्यूब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन 8.11 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1,18,46,169 शेयरों की पेशकश पर 9,60,85,200 शेयरों के लिए बोली लगाई।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 20.21 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 6.46 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.93 गुना अभिदान मिला।

स्कोडा ट्यूब्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 66 करोड़ रुपये जुटाए।

गुजरात स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 130 से 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

कंपनी स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप निर्माता है, जो ईपीसी जैसे विविध ग्राहकों और तेल और गैस, रसायन, उर्वरक, बिजली आदि में लगी औद्योगिक कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय

See also  RRP Electronics awarded as the 'Most Trusted Brand of the Nation – Semiconductor Venture 2025'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles