27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

राहुल का प्रधानमंत्री से आग्रह: पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज जारी हो

Newsराहुल का प्रधानमंत्री से आग्रह: पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज जारी हो

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ और पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित अन्य सभी इलाकों के लिए ठोस राहत एवं पुनर्वास पैकेज घोषित किया जाए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों पुंछ का दौरा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी।

गांधी ने पत्र में कहा, ‘मैंने हाल ही में पुंछ का दौरा किया, जहां पाकिस्तानी गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों घर, दुकानें, स्कूल और धार्मिक स्थल बुरी तरह तबाह हो गए हैं।’

उनके मुताबिक, कई पीड़ितों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई।

राहुल गांधी ने कहा, ‘पुंछ और सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों के लोग दशकों से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। आज जब वे इस गहरे संकट से गुजर रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।’

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, ‘मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान किया जाए।’ भाषा हक अविनाश पवनेश

पवनेश

See also  एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली में ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ नामक स्वच्छता अभियान शुरू किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles