22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों को ‘आतंकवादी’ कह रही है कांग्रेस : भाजपा

Newsसर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों को 'आतंकवादी' कह रही है कांग्रेस : भाजपा

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश मिशन पर गए सांसदों की तुलना आतंकवादियों से कर रही है। भाजपा ने इस मामले को लेकर ‘सख्त कार्रवाई’ की मांग भी की।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वास्तविक और अधिक जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ मनाने के उद्देश्य से 25-26 जून को संसद का विशेष सत्र बुलाने पर विचार किया जा रहा है।

रमेश ने कथित तौर पर कहा था कि, ‘‘हमारे सांसद भी यहां-वहां घूम रहे हैं और आतंकवादी भी इधर-उधर घूम रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘जयराम रमेश का कहना है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल निर्वाचित सांसद जो विदेशों में पाकिस्तान का पर्दाफाश कर रहे हैं, वास्तव में आतंकवादियों की तरह हैं। जब पाकिस्तान को कूटनीतिक हमले के जरिए घेरा जा रहा है, तो कांग्रेस एक बार फिर पाकिस्तान के पक्ष में बोलने के लिए सामने आई है और सांसदों को आतंकवादी बता रही है।’’

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या विदेश दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल द्रमुक सांसद कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव आतंकवादी हैं।

भाजपा के आरोपों को लेकर कांग्रेस या रमेश की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पूनावाला ने आरोप लगाया कि रमेश की टिप्पणी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘कूटनीतिक हमले’ का अपमान है। उन्होंने मांग की कि संसद इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी उनकी पार्टी की ‘मानसिकता’ को दर्शाती है क्योंकि इसके नेता 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को ‘क्लीन चीट’ देने में लगे हुए हैं।

पूनावाला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर (अहमद शरीफ चौधरी) और पाकिस्तानी यूट्यूबर्स की भाषा बोल रही है। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles