22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में रोड शो किया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने पटना में रोड शो किया

(फोटो सहित)

पटना, 29 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार शाम पटना में एक रोड शो किया।

रोड शो में बिहार भर से हजारों लोग हाथों में तिरंगा थामे और देशभक्ति वाले नारे लगाते हुए एकत्र हुए और उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

पिछले महीने मधुबनी जिले में एक रैली में पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों को दंडित करने का संकल्प जताने वाले मोदी ने चुनावी राज्य में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने के बाद पटना में एक रोड शो किया।

प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा हवाई अड्डे में असैन्य परिसर की आधारशिला रखी। दोनों परियोजनाओं पर कुल मिलाकर 2,613 करोड़ रुपये का व्यय होगा और यात्रियों को ‘‘विश्व स्तरीय सुविधाओं’’ का वादा किया गया है।

प्रधानमंत्री का रोड शो पटना हवाई अड्डे के पास अरण्य भवन से शुरू हुआ और चार किलोमीटर दूर, बीरचंद पटेल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में समाप्त हुआ। यात्रा में एक घंटे से अधिक समय लग गया।

मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर तथा छतों पर जमा थे। रोड शो के दौरान वाहन में सवार प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया।

पूरे मार्ग पर बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगे हुए थे, जिन पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा हुआ था। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की।

See also  फ्रांस में 15 वर्षीय छात्र ने बैग की जांच के दौरान स्कूल कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या की

वहां खड़े लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं जो केसरिया पगड़ी बांधे शंख बजा रही थीं। उपस्थित लोगों के एक समूह ने कहा, ‘‘हम यहां बिहार की महिलाओं की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने आए हैं, क्योंकि उन्होंने दुनिया को सिंदूर की ताकत से परिचित कराया है।’’

भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री पार्टी के राज्य नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम करने और शुक्रवार सुबह रोहतास जिले के लिए रवाना होने की संभावना है, जहां वह एक रैली को संबोधित करने के अलावा 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

भषा आशीष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles