27 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

‘मेट्रो…इन दिनों’ की शूटिंग के दौरान हमें इरफान खान की बहुत याद आई : अनुराग बसु

News'मेट्रो...इन दिनों' की शूटिंग के दौरान हमें इरफान खान की बहुत याद आई : अनुराग बसु

मुंबई, 29 मई (भाषा) फिल्मकार अनुराग बसु और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ की पूरी शूटिंग के दौरान दिवंगत अभिनेता इरफान खान की काफी कमी महसूस की।

‘मेट्रो…इन दिनों’ बसु की 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है।

अनुराग बसु ने बुधवार शाम को संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म में कई ऐसे पल थे, जब शूटिंग के दौरान हमें उनकी (इरफान) कमी खली। एक दृश्य था, जिसे हम कोंकणा के साथ शूट कर रहे थे और वह दृश्य कुछ ऐसा था, जिसे हम पहले भी शूट कर चुके थे। एक पल के लिए सन्नाटा छा गया , हमने एक दूसरे को देखा और कोंकणा रोने लगी। हमें उसकी याद आती है। ’’

निर्देशक ने कहा, ‘‘ हम के के (के के मेनन), कैमरामैन बॉबी सिंह, कला निर्देशक और अन्य लोगों को बहुत याद करते हैं, जो फिल्म का अभिन्न हिस्सा थे, और अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए हम उन्हें याद करते हैं।’’

‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में इरफान की प्रेमिका की भूमिका निभाने वाली कोंकणा ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं।

कोंकणा ने कहा, ‘‘ हां, मुझे उनकी याद आती थी। उन्हें भूलने के लिए ‘ज़माना लगे’ (एक गाना जो खोए हुए प्यार के लिए एक दिल को छू लेने वाला गीत है)। लेकिन ऐसा कई बार हुआ, जब हमें इरफान की कमी महसूस हुई, मैं यह नहीं कहना चाहती कि क्या और कब हुआ, आप फिल्म देखेंगे, आपको पता चल जाएगा कि कब हुआ। ’’

See also  प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस और अजित पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

अभिनेत्री ने ‘मेट्रो…इन दिनों’ में अनुराग के साथ काम करने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।

‘मेट्रो…इन दिनों’ में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles