25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने रंगदारी मामले में पत्रकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

Newsगौतमबुद्धनगर पुलिस ने रंगदारी मामले में पत्रकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

नोएडा, 29 मई (भाषा) गौतमबुद्धनगर पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोप में नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मामले में बृहस्पतिवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक शख्स ने थाना फेस -3 में पंकज पाराशर के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसने एक मामले में फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और जांच के बाद बृहस्पतिवार को इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, पाराशर के खिलाफ पूर्व में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह मौजूदा समय में जेल में बंद है।

भाषा सं. नोमान वैभव

वैभव

See also  आवारा कुत्तों पर उच्चतम न्यायालय का आदेश चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles