27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

बम की धमकी मिलने के बाद हरियाणा सचिवालय को खाली कराया गया

Newsबम की धमकी मिलने के बाद हरियाणा सचिवालय को खाली कराया गया

चंडीगढ़, 30 मई (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय की नौ मंजिला इमारत में बम रखे जाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर इमारत को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस के जवान परिसर की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बम की धमकी के बारे में अलर्ट हरियाणा सीआईडी ​​ने जारी किया था।

अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय के नजदीक ही स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास के पास भी सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे हैं।

चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक उदयपाल सिंह ने बताया, ‘‘हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली करा लिया गया है। सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने घोषणा कर अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने को कहा।’’

हरियाणा सिविल सचिवालय में सीआईएसएफ के जवान चौबीस घंटे तैनात रहते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, त्वरित प्रतिक्रिया दल और श्वान दस्ता उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित सचिवालय परिसर में पहुंच गए।

इससे पहले 22 मई को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ऐसा ही ईमेल मिला था, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस को कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर को खाली करवाना पड़ा था। हालांकि, बाद में बम की धमकी अफवाह साबित हुई।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

See also  Health & Wealth Summit 2025: Where Longevity Meets Legacy India’s Most Transformative Wellness and Wealth Masterclass Held in Chennai

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles