23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 85.55 पर बंद

Newsडॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 85.55 पर बंद

मुंबई, 30 मई (भाषा) अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये में शुरुआती तेजी जाती रही और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले यह सात पैसे की गिरावट के साथ 85.55 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के कारण रुपया दबाव में रहा।

हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि जीडीपी आंकड़ों के जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रहे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 85.35 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.25 के उच्च स्तर तथा 85.64 के निम्न स्तर के बीच रहने के बाद के अंत में 85.55 पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद से सात पैसे की गिरावट है।

बृहस्पतिवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 85.48 पर बंद हुआ।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के कारण रुपये में गिरावट आई। आयातकों की मासांत डॉलर मांग ने भी रुपये पर दबाव डाला। हालांकि, कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक और एफआईआई के पूंजी प्रवाह ने गिरावट को सीमित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी अमेरिका के व्यक्तिगत व्यय खपत (पीसीई) मूल्य सूचकांक और व्यक्तिगत आय के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर मूल्य 85.30 रुपये से 86 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।’’

इस बीच, विश्व की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 99.49 पर रहा।

वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 64.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

See also  अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, तीन हमलावर पहचाने गए

घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 182.01 अंक घटकर 81,451.01 अंक जबकि निफ्टी 82.90 अंक गिरकर 24,750.70 पर बंद हुए।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 6,449.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles