29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

विदेशों में गिरावट से सभी खाद्य तेल-तिलहनों के दाम टूटे

Newsविदेशों में गिरावट से सभी खाद्य तेल-तिलहनों के दाम टूटे

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार को सभी खाद्य तेल-तिलहनों (सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के दाम गिरावट दर्शते बंद हुए।

शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात भी गिरावट थी और फिलहाल यहां बाजार टूटा हुआ है जबकि मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे गिरावट के साथ बंद हुआ।

सूत्रों ने कहा कि बाजार और उसके सभी प्रतिभागी प्रतिकूल् भू-राजनीतिक स्थिति के साथ साथ वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। कारोबारियों, आयातकों और तेल पेराई मिलों की वित्तीय हालत नाजुक है।

आयातक अपनी लागत से कमजोर दाम पर खाद्यतेल बेच रहे हैं। मलेीशिया में उत्पादन बढ़ने के बावजूद पाम-पामोलीन का दाम ऊंचा ही बना हुआ है और यह दाम सोयाबीन तेल के आसपास है।

सूत्रों ने कहा कि जब तक सोयाबीन तेल से पाम-पामोलीन के दाम में एक ठोस अंतर नहीं होगा, यह खपेगा नहीं। मूंगफली के गर्मी की फसल आने से मूंगफली के थोकदाम टूटे हैं पर खुदरा बाजार में दाम ऊंचा बना हुआ है।

नेफेड की सोयाबीन और मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कमजोर हाजिर दाम पर बिकवाली जारी है जिस वजह से इन दोनों तेल-तिलहनों के दाम में भी गिरावट है। सामान्य कारोबारी धारणा प्रभावित रहने के बीच अन्य तेल-तिलहनों में भी गिरावट है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,675-6,760 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन।

See also  Tata Communications Paves Way for Amazon Web Services' Advanced AI-Optimised Network in India

सरसों तेल दादरी- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,490-2,590 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,490-2,625 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,375-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,125-4,175 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles