25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

Newsसेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

जम्मू, 30 मई (भाषा) थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

भारतीय सेना के अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम इलाकों और चौकियों का दौरा कर सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया।’’

पोस्ट में कहा गया कि इस दौरान सेना प्रमुख को ‘फॉर्मेशन कमांडर’ ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और नियंत्रण रेखा की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

थल सेनाध्यक्ष ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी को जम्मू सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण साहस और अभियान की दक्षता के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी चौकी के बिल्कुल नजदीक स्थित सीमा चौकी की कमान संभालते वाली सहायक कमांडेंट ने जवानों का नेतृत्व करते हुए ‘जीरो लाइन’ के पार शत्रु की तीन अग्रिम चौकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर खामोश कर दिया था।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

See also  एमईएस अधिकारी नवीकरणीय ऊर्जा अपनाएं, जिम्मेदारी के साथ निर्माण करें: राष्ट्रपति मुर्मू

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles