27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय ने हिंदी पत्रकारिता में एमए को मंजूरी दी

Newsदिल्ली विश्वविद्यालय ने हिंदी पत्रकारिता में एमए को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अकादमिक मामलों की स्थायी समिति ने हिंदी प्रत्रकारिता दिवस के अवसर पर हिंदी माध्यम से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दी, जो शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू होगा। समिति के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है और ये भारत में 1826 को हिंदी भाषा के प्रथम समाचार पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ के प्रकाशन की याद दिलाने के साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है।

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हिंदी विभाग के अंतर्गत पेश किया जाएगा।

हालांकि, पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए अकादमिक परिषद से अंतिम मंजूरी लेनी जरूरी है।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

See also  दिल्ली: फेफड़ों की टीबी से पीड़ित 22 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles