25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

काउंटी क्रिकेट ने मुझे बल्लेबाजी के मुख्य पहलू ‘बेसिक्स’ की याद दिलाई: सुदर्शन

Newsकाउंटी क्रिकेट ने मुझे बल्लेबाजी के मुख्य पहलू ‘बेसिक्स’ की याद दिलाई: सुदर्शन

मुल्लांपुर, 31 मई (भाषा) भारत के उदीयमान बल्लेबाज साईं सुदर्शन को काउंटी क्रिकेट में कुछ मैच खेलने के बाद यकीन हो गया कि बल्लेबाजी में ‘बेसिक्स’ (बुनियादी चीजों पर ध्यान देना) सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे इंग्लैंड के अपने पहले टेस्ट दौरे से पहले उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है।

सुदर्शन ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स के लिए 54.21 की औसत से 759 रन बनाए। उनकी टीम के शुक्रवार की रात को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद उनका ध्यान लाल गेंद की क्रिकेट पर केंद्रित हो गया है।

पिछले कुछ सत्र में सरे के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के छह जून से नॉर्थम्पटन में भारत ए और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे मैच में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि ऐसा संभव है। टेस्ट टीम छह जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

सुदर्शन ने कहा, ‘‘मैंने काउंटी क्रिकेट में सात मैच खेले हैं, इसलिए ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे बहुत अच्छा अनुभव हासिल हुआ। इससे मेरी बल्लेबाजी में तकनीक और बुनियादी बातों के मामले में कई गुना सुधार हुआ। इससे मुझे पता चला कि बल्लेबाजी में ‘बेसिक्स’ सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं।’’

उन्होंने पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसलिए, मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी और मैंने जो सीखा है उस पर अधिक ध्यान दूंगा। में श्रृंखला से पहले खुद को जागरूक करने और जागरूकता पैदा करने पर ध्यान दूंगा।’’

सुदर्शन ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेल रहे हैं और सफेद गेंद से खेलने की आदत तुरंत छोड़ना मुश्किल होगा लेकिन पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा और उनके पास लंबी अवधि के प्रारूप में खेलने के लिए सामंजस्य बिठाने के लिए पर्याप्त समय है।

See also  सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 14 आतंकवादियों मारे गए: पाकिस्तानी सेना

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, सफेद गेंद के टूर्नामेंट के तीन महीने के लंबे समय के बाद आपकी बल्लेबाजी में कुछ चीजें बदल गई होंगी। मुझे लगता है कि ‘बेसिक्स’ पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और उन्हें लाल गेंद के क्रिकेट में लागू करने में कुछ समय लगेगा, लेकिन श्रृंखला शुरू होने से पहले तैयारी करने के लिए हमारे पास कुछ अच्छा समय होगा। ’’

सुदर्शन से पूछा गया कि क्या आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की टी20 टीम में चुने जाने की उम्मीद है, उन्होंने कहा, ‘‘देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है, इसलिए मैं भी ऐसा चाहता हूं लेकिन अभी मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि एक टी20 बल्लेबाज के रूप में मुझे अपने खेल में अभी काफी सुधार करना है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं निश्चित तौर पर देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा।’’

भाषा

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles