21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

तंबाकू मुक्त राजस्थान के लिए अभियान चलाया जाए: राज्यपाल बागडे

Newsतंबाकू मुक्त राजस्थान के लिए अभियान चलाया जाए: राज्यपाल बागडे

जयपुर, 31 मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तंबाकू मुक्त राजस्थान के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया और कहा कि तंबाकू उत्पादों की लत को छोड़ने के लिए संयम और मन की शक्ति जरूरत है।

राज्यपाल ने तंबाकू सेवन करने वालों को टोकने-रोकने और इसके दुष्परिणाम बताने के लिए माहौल बनाने पर जोर दिया है।

बागडे शनिवार को यहां ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार बागडे ने कहा कि तंबाकू सेवन करने वालों को इसका सेवन करने से रोकेंगे तभी सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘तंबाकू लेने वाले नहीं माने तो प्रेम से समझाएं, इसके दुष्परिणाम बताएं। इसी से तंबाकू मुक्त राजस्थान की ओर हम आगे बढ़ सकेंगे।’’

राज्यपाल ने शादी विवाह उत्सव के समय ‘स्प्रे’ उड़ाने की परंपरा को भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि ‘स्प्रे’ से निकलने वाले झाग के साथ प्लास्टिक के सूक्ष्म कण भी होते हैं जो मुंह, नाक से शरीर में जाते हैं और यह हानिकारक साबित होते हैं।

इससे पहले राज्यपाल ने ‘‘तंबाकू छोड़ो ,कैंसर से मुक्ति पाओ’’ लघु फिल्म का लोकार्पण किया।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles