28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कम उत्तीर्ण प्रतिशत वाले जिलों के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए : सिद्धरमैया

Newsकम उत्तीर्ण प्रतिशत वाले जिलों के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए : सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 31 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को निर्देश दिया कि उन जिलों के लोक शिक्षण उपनिदेशकों (डीडीपीआई) को नोटिस जारी किए जाएं, जहां 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 60 प्रतिशत से कम है।

सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) और सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को डीडीपीआई को नोटिस जारी करने को कहा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सिद्धरमैया ने अधिकारियों से कहा, ‘‘यदि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कम नतीजों के लिए वे शिक्षकों की कमी या कर्मचारियों की कमी का बहाना नहीं बनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे नतीजे केवल दक्षिण कन्नड़ और कुछ अन्य जिलों में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘डीडीपीआई को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्हें जिलों के प्रभारी सचिवों के साथ मिलकर स्कूलों का दौरा करना चाहिए और शिक्षकों के प्रदर्शन की समीक्षा करनी चाहिए….यदि शिक्षक और डीडीपीआई रुचि के साथ काम करेंगे, तो हर जगह अच्छे परिणाम आएंगे।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

See also  अमेरिका के इस्पात, एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत शुल्क का मामूली असर होगा : मंत्री

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles