29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

वियतनाम के विनग्रुप की भारत में परिचालन विस्तार के लिए आंध्र, तेलंगाना सरकार के साथ बातचीत

Newsवियतनाम के विनग्रुप की भारत में परिचालन विस्तार के लिए आंध्र, तेलंगाना सरकार के साथ बातचीत

(थिरुमाय बनर्जी)

हाइ फोंग (वियतनाम), एक जून (भाषा) वियतनाम की कंपनी विनग्रुप भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों के साथ भी चर्चा कर रही है। विनग्रुप तमिलनाडु के तुतूकुड़ी में दो अरब डॉलर के निवेश से एक संयंत्र लगा रहा है।

विनग्रुप की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई विनफास्ट इस साल त्योहारी सीजन से पहले भारत में अपने वीएफ7 और वीएफ6 मॉडल उतारने की योजना बना रही है।

विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाम सान चाउ ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने कई राज्यों का दौरा किया और कई स्थानों का निरीक्षण किया…तब हमने तमिलनाडु के तुतूकुड़ी को चुना, क्योंकि यह लॉजिस्टिक लाभ प्रदान करता है…और पास में एक बंदरगाह और हवाई अड्डा भी है।’’

उन्होंने कह कि इस साल त्योहारी सीजन से पहले संभवतः वीएफ7 और वीएफ6 की पेशकश के साथ वियतनाम के एक प्रमुख समूह विनग्रुप का भारतीय बाजार में प्रवेश होगा। चाउ ने कहा, ‘‘हां, हम अन्य राज्यों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। हमारा समूह भारत को एक प्रमुख बाजार के रूप में देखता है, और हम वहां बड़ी उपस्थिति बना सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के अलावा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकारों के साथ वहां सुविधाएं स्थापित करने के लिए हमारी बातचीत चल रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है। बयान में कहा गया है कि विनफास्ट भारत में अपनी अच्छी ब्रांड उपस्थिति दर्ज करेगी और प्रत्येक शहर की संभावना के हिसाब से अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करेगी।

See also  Nykaa Unveils the Winners of the Second Edition of India's Biggest Beauty Awards - Best in Beauty 2025

भाषा अजय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles