28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ब्रिक्स संसदीय मंच के लिए ब्राजील यात्रा पर रवाना

Newsलोकसभा अध्यक्ष ब्रिक्स संसदीय मंच के लिए ब्राजील यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भाग लेने के लिए ब्राजील की यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा ढांचे में सुधार पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

बिरला ब्रिक्स संसदीय मंच के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो 3-5 जून को ब्रासीलिया में आयोजित किया जाएगा। इसमें ब्रिक्स सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे।

इस मंच का विषय है ‘अधिक समावेशी और टिकाऊ वैश्विक शासन के निर्माण में ब्रिक्स संसदों की भूमिका’।

ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान शामिल हैं।

अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की अध्यक्ष तुलिया एक्सन के साथ बेलारूस, बोलीविया, कजाकिस्तान, क्यूबा, ​​नाइजीरिया, मलेशिया, थाईलैंड, युगांडा और उज्बेकिस्तान के पीठासीन अधिकारियों को भी मंच की बैठकों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ‘जिम्मेदार और समावेशी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए अंतर-संसदीय सहयोग’ और ‘बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा वास्तुकला के सुधार के लिए एकजुट ब्रिक्स संसद’ विषय पर संबोधित करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, लोकसभा सदस्य विजय बघेल, विवेक ठाकुर और शबरी बायरेड्डी शामिल हैं।

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

लोकसभा अध्यक्ष के इस मंच के दौरान भाग लेने वाले संसदों के पीठासीन अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  Payomatix Launches POP at MoneyExpo 2025 - A 45-Day Freemium Offer to Simplify Payments for Growing Businesses

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles