28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

भाजपा ने इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की

Newsभाजपा ने इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साधा और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए “युवा हिंदू महिला” को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार रात हरियाणा के गुरुग्राम से 22 वर्षीय पनोली को सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसमें दावा किया गया था कि बॉलीवुड अभिनेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप हैं।

शनिवार को कोलकाता की एक अदालत ने पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

‘इंस्टाग्राम’ इन्फ्लुएंसर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कृत्यों के अलावा शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पनोली की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने तृणमूल सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति के तहत कानून को ‘चुनिंदा तरीके से लागू करने’ का आरोप लगाया।

मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘शर्मिष्टा पनोली (22) को एक वीडियो के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिसे उन्होंने पहले ही डिलीट कर दिया था और जिसके लिए उन्होंने 15 मई को सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।’

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी से जुड़ी सांप्रदायिक अशांति की कोई खबर नहीं है, फिर भी कोलकाता पुलिस ‘असामान्य जल्दबाजी’ से काम कर रही है।

See also  विधायक पूजा पाल को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का आरोप : मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं कहीं अधिक विभाजनकारी बयान दिए हैं, जिनके दूरगामी परिणाम हुए हैं, जिनमें कई अवसरों पर दुखद जान-माल की हानि और संपत्ति का विनाश शामिल है।’

उन्होंने पूछा, ‘क्या कानून उन पर भी उसी तत्परता से लागू होगा?’

मालवीय ने कहा, ‘यह सिर्फ पश्चिम बंगाल का मामला नहीं है। यह दर्शाता है कि कैसे एक युवा हिंदू महिला को वोट बैंक को खुश करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles