27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मानसून सत्र के दौरान विपक्ष को सवाल पूछने का मिलेगा मौका: शेखावत

Newsमानसून सत्र के दौरान विपक्ष को सवाल पूछने का मिलेगा मौका: शेखावत

जोधपुर, एक जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर विपक्षी दलों की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर की जा रही मांग के बीच रविवार को कहा कि मानसून सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं के पास सवाल पूछने के लिए पर्याप्त अवसर होंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और मानसून सत्र कुछ सप्ताह बाद शुरू होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने हालांकि इस बात पर संदेह जताया कि क्या विपक्षी दल जवाब मांगने का इरादा रखते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित प्रमुख उन राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से बात की है, जिन्हें विपक्षी नेता उठा रहे हैं।

कांग्रेस ने रविवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान की टिप्पणियों के मद्देनजर सैन्य और विदेश नीति रणनीति पर चर्चा के लिए संसद का तत्काल विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

कांग्रेस ने यह भी कहा था कि सरकार सभी दलों व राष्ट्र को विश्वास में ले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की रक्षा तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करे।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने रविवार को मीडिया से कहा कि भारत की संसदीय प्रणाली में पहले से ही लोकसभा व राज्यसभा, दोनों में मुद्दों को उठाने और जवाब मांगने के लिए अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रियाएं हैं।

शेखावत ने कहा, “अगले 20-25 दिनों में मानसून सत्र शुरू होने वाला है, सभी को अपने मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे का समाधान करने के लिए तैयार है और इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मेरे विचार से, विपक्ष को पहले यह तय करना चाहिए कि वे प्रधानमंत्री से वास्तव में क्या सुनना चाहते हैं।”

See also  Chandigarh University Nurtures the Next Generation of Industry Leaders with Unique Blend of Research-oriented & Experiential Learning Model

शेखावत ने कहा, “अगर उनका इरादा वास्तव में जवाब मांगने का है, तो पिछले तीन दिनों में प्रधानमंत्री देश के तीन अलग-अलग हिस्सों से देश की वर्तमान स्थिति, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से बोल चुके हैं।’’

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles