27.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने कड़ी सीट से चावड़ा, विसावदर से पटेल को उम्मीदवार बनाया

Newsगुजरात विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने कड़ी सीट से चावड़ा, विसावदर से पटेल को उम्मीदवार बनाया

अहमदाबाद, एक जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के कड़ी और विसावदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को राजेंद्र चावड़ा और किरीटभाई पटेल की उम्मीदवारी की घोषणा की।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी ने कड़ी से चावड़ा और विसावदर से पटेल को मैदान में उतारा है।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कड़ी सीट चार फरवरी को भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण रिक्त हुई थी।

जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के दिसंबर 2023 में इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। बाद में, वह सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles