27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया

Newsखराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली में रविवार शाम खराब मौसम की वजह से हवाई अड्डे पर कुल 14 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया और सैकड़ों उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

एक सूत्र ने बताया कि मौसम खराब हो जाने की वजह से शाम 4:30 से 6:10 बजे के बीच 14 उड़ानों का मार्ग बदला गया।

सूत्र ने बताया कि सात उड़ानों को जयपुर, दो-दो उड़ानों को चंडीगढ़ और अमृतसर, एक-एक उड़ान को अहमदाबाद, देहरादून और लखनऊ की ओर भेज दिया गया।

उड़ानों से संबंधित मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट रडार’ के अनुसार, रविवार को हवाई अड्डे पर 350 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

See also  देश में ‘अघोषित आपातकाल’, सरकार की विफलताएं छिपाने के लिए हो रही है आपातकाल की बात: खरगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles