27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री मार्लेस इस सप्ताह भारत आएंगे

Newsऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री मार्लेस इस सप्ताह भारत आएंगे

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस चार देशों की यात्रा के तहत इस सप्ताह भारत आएंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है।

ऑस्ट्रेलिया की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उप प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है, जो दोनों देशों के संबंधों और हिंद महासागर के लिए साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करती है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मार्लेस दो से पांच जून तक उच्च स्तरीय बैठकों के लिए दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया की यात्रा करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री भी हैं।

भारत के अलावा मार्लेस का मालदीव, श्रीलंका और इंडोनेशिया की यात्रा का भी कार्यक्रम है।

मार्लस ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पड़ोसियों के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। हमारा गहराता सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र को खुला, समावेशी और लचीला बनाए रखने के ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं और इस बात पर उपयोगी चर्चा का स्वागत करता हूं कि हम किस प्रकार एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध क्षेत्र को आकार देने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं, जो संप्रभुता का सम्मान करता हो।’’

संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी की जीत होने और प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद मार्लेस भारत की यात्रा करने वाले पहले वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई मंत्री होंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) पर हस्ताक्षर किए थे और एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर बातचीत कर रहे हैं।

See also  The Estée Lauder Companies’ New Incubation Ventures Launches Fourth Edition of BEAUTY&YOU India

भाषा नोमान सुरभि वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles