29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

चुनावी गठबंधन की घोषणा जनवरी 2026 में की जाएगी : डीएमडीके

Newsचुनावी गठबंधन की घोषणा जनवरी 2026 में की जाएगी : डीएमडीके

चेन्नई, दो जून (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) द्वारा देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) को राज्यसभा सीट आवंटन 2026 तक टालने के फैसले से परेशान डीएमडीके ने कहा कि पार्टी अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी गठबंधन की घोषणा करेगी।

अन्नाद्रमुक पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की गई प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने कहा कि अन्नाद्रमुक ने पहले ही डॉ अंबुमणि रामदास (पीएमके) और जी. के. वासन (तमिल मानिला कांग्रेस) (मूपनार) को एक-एक सीट आवंटित की थी और अब उनकी पार्टी को राज्यसभा सीट आवंटित करने की बारी थी।

नौ जनवरी, 2026 को गठबंधन पर अपना रुख बताने के डीएमडीके के फैसले को तवज्जो नहीं देते हुए अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने एक जून को कोयंबटूर में संवाददाताओं से कहा कि अन्नाद्रमुक और डीएमडीके के बीच संबंध सहज हैं और उन्हें तोड़ने के प्रयास सफल नहीं होंगे।

अन्नाद्रमुक के उप महासचिव के. पी. मुनुसामी ने एक जून को घोषणा की कि एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन का डीएमडीके हिस्सा बना रहेगा और 2026 में पार्टी को राज्यसभा की एक सीट आवंटित की जाएगी।

डीएमडीके के कोषाध्यक्ष एल. के. सुधीश ने 31 मई को पलानीस्वामी से मुलाकात की और आगामी राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेमलता ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक ने लिखित में वादा किया था कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी को पांच लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट आवंटित करेगी।

प्रेमलता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह आश्वासन लिखित में दिया गया था। जब हमने उनसे तारीख बताने को कहा तो पलानीस्वामी ने कहा कि आमतौर पर पत्र में वर्ष का उल्लेख नहीं किया जाता है।’’

See also  मुंबई में मनोरंजन पार्क को ध्वस्त करने और झील को बहाल करने का मुंबई उच्च न्यायालय का आदेश खारिज

उन्होंने यह सब पहले नहीं बताया था जबकि अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना अन्नाद्रमुक का कर्तव्य था। प्रेमलता ने एक जून को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब हम नौ जनवरी, 2026 को कुड्डालोर में अपनी पार्टी की बैठक में गठबंधन पर फैसला करके अपना कर्तव्य पूरा करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि राजनीति चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है और अन्नाद्रमुक ने 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भी वैसा ही करेंगे, जैसा हर राजनीतिक दल चुनाव को ध्यान में रखकर काम करता है।’’

उन्होंने कहा कि डीएमडीके जल्द राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारी की घोषणा करेगी और चुनाव कार्य शुरू करेगी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles