24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

शुक्ला का बीसीसीआई का कार्यवाहक अध्यक्ष बनना तय

Newsशुक्ला का बीसीसीआई का कार्यवाहक अध्यक्ष बनना तय

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) अनुभवी क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला अगले महीने रोजर बिन्नी के 70 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने के बाद अंतरिम रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे। बीसीसीआई सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिन्नी ने 2022 में बोर्ड अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह ली थी। वह 19 जुलाई को 70 वर्ष के हो जाएंगे और इस तरह से बीसीसीआई के किसी भी पदाधिकारी के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर जाएंगे।

65 वर्षीय शुक्ला वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह 2020 से इस पद पर हैं। सितंबर में बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान नए चुनाव होने तक वह बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘परंपरा के अनुसार, ऐसी स्थिति में सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी ही कार्यभार संभालता है। वह (शुक्ला) सितंबर में नए चुनाव होने तक यह भूमिका निभाएंगे।’’

कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद शुक्ला इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

हाल के वर्षों में सी के खन्ना ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान 2017 से 2019 तक बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। प्रशासकों की समिति ने 33 महीने तक बोर्ड का कामकाज देखा था।

तीन साल पहले दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभालने से पहले बिन्नी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। वह पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के नेतृत्व वाली 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे।

बाद में वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच बने जिसने 2000 में इसी आयु वर्ग का आईसीसी विश्व कप जीता था।

भाषा

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles