27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कर्नाटक में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बीच खुले स्कूल, विद्यार्थी मास्क लगाए नजर आए

Newsकर्नाटक में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बीच खुले स्कूल, विद्यार्थी मास्क लगाए नजर आए

बेंगलुरु, दो जून (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच राज्य भर के स्कूल छुट्टियों के बाद सोमवार को फिर से खुले और विद्यार्थी एहतियात के तौर पर मास्क पहने हुए देखे गए।

राज्य भर के कई स्कूलों में छात्र, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी मास्क पहने हुए थे और उन्होंने बातचीत के दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी।

अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावक भी मास्क पहने देखे गए।

बेंगलुरु शहर के कई स्कूलों में कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार का पालन करते हुए छात्र स्कूल के प्रवेश द्वार पर कतार में खड़े थे और परिसर में प्रवेश करते समय उन्होंने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। कर्मचारी उनके शरीर का तापमान भी जांच रहे थे।

राज्य में कोविड-19 की स्थिति और स्कूलों के फिर से खुलने के मद्देनजर, कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को जारी एक परिपत्र में अभिभावकों से कहा कि अगर उनके बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण हैं तो वे उन्हें स्कूल न भेजें।

रविवार शाम तक राज्य में कोविड के 253 उपचाराधीन मामले सामने आए हैं। राज्य में एक जनवरी से अब तक चार संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव

See also  HOAC Foods India Limited's QIP open on June 30, 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles