26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मेघालय में लापता इंदौर निवासी व्यक्ति का शव मिला, पत्नी की तलाश जारी: इंदौर पुलिस

Newsमेघालय में लापता इंदौर निवासी व्यक्ति का शव मिला, पत्नी की तलाश जारी: इंदौर पुलिस

इंदौर (मध्यप्रदेश), दो जून (भाषा) ‘हनीमून’ मनाने के लिए मेघालय पहुंचने के बाद लापता हुए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद सोमवार को मेघालय पुलिस ने बरामद किया, लेकिन उनकी पत्नी के बारे में फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, मेघालय के पूर्वी खासी पहाड़ी जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में 23 मई को रहस्यमय हालात में लापता हुए थे। उन्होंने बताया कि यह दम्पति ‘हनीमून’ मनाने मेघालय गया था।

इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘हमें ताजा जानकारी मिली है कि मेघालय पुलिस ने खोज अभियान के दौरान एक शव बरामद किया है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने इस शव की पहचान अपने भाई राजा रघुवंशी के तौर पर की है।’’

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि राजा रघुवंशी का शव कितने दिन पुराना है और उनकी मौत कैसे हुई।

त्रिपाठी ने बताया कि मेघालय पुलिस का खोज अभियान जारी है और उसे राजा रघुवंशी की लापता पत्नी सोनम के बारे में फिलहाल कोई भी सुराग नहीं मिला है। इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर निवासी व्यक्ति का मेघालय में शव मिलने पर शोक जताया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर कहा,‘‘विवाह के उपरान्त मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी है। इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें।’’

See also  Woxsen University Claims Its Spot Among India's Best Universities in Outlook-ICARE Rankings 2025

मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,‘‘मेघालय में रघुवंशी दंपति के खोज अभियान के दौरान काफी बारिश हो रही थी। हमें बड़ा दुख है कि हम राजा रघुवंशी को बचा नहीं पाए, लेकिन उनकी पत्नी की तलाश जारी है। हम ईश्वर से उनके सकुशल होने की कामना करते हैं।’’

मेघालय में अपनी पत्नी सोनम के साथ लापता राजा रघुवंशी का परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। इस जोड़े की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को ‘हनीमून’ के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे।

राजा रघुवंशी का शव मिलने की सूचना से पहले, उनके बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय में दम्पति के अपहरण का संदेह जताया और उनके खोज अभियान में सेना की मदद लिए जाने की मांग की।

रघुवंशी ने इंदौर में कहा कि उन्हें मेघालय में अपने भाई और उसकी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर स्थानीय होटलों के कर्मचारियों, गाइडों और किराये पर दोपहिया वाहन देने वाले लोगों पर संदेह है और पुलिस को इनसे सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए।

भाषा हर्ष संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles