22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अमेरिका के इस्पात, एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत शुल्क का मामूली असर होगा : मंत्री

Newsअमेरिका के इस्पात, एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत शुल्क का मामूली असर होगा : मंत्री

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से मामूली असर पड़ने का अनुमान है।

उन्होंने इसके लिए भारत से इन दोनों धातुओं के सीमित निर्यात का हवाला दिया।

इस्पात और भारी उद्योग मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चार जून के बाद भारत से अमेरिका पहुंचने वाली खेप पर 50 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा। माना जा रहा है कि बढ़ा हुआ शुल्क इसी तारीख से प्रभावी होगा।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘इसका मामूली असर होगा… यह एक मामूली समस्या है, क्योंकि हम बड़े पैमाने पर निर्यात नहीं कर रहे हैं। दिक्कत सिर्फ इतनी है कि अगर माल पहले ही (भारत से अमेरिका के लिए) निकल चुका है, और चार जून के बाद पहुंचता है, तो कुछ समस्या होगी क्योंकि उस पर 50 प्रतिशत शुल्क देना होगा।’’

वह अमेरिकी राष्ट्रपति के इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क बढ़ाने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

See also  पुतिन ने अमेरिका के ईरान हमलों को बिना उकसावे का आक्रमण बताया, तेहरान के प्रति समर्थन जताया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles